शोध में दावा- कोरोना से होने वाले फेफड़ों के संक्रमण से बचाती है शुगर की यह दवा

By: Pinki Tue, 15 June 2021 2:52:07

शोध में दावा- कोरोना से होने वाले फेफड़ों के संक्रमण से बचाती है शुगर की यह दवा

कोरोना की वजह से होने वाले फेफड़ों के संक्रमण को कम करने के लिए शुगर रोगियों को दी जा रही दवा मेटफॉर्मिन (Metformin) मददगार साबित हो सकती है। इसके नियमित सेवन से फेफड़ों का संक्रमण कम हो सकता है। हाल ही में हुए एक शोध के बाद यह दावा किया गया है। मेटफॉर्मिन दवा को लेकर हाल ही में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया सैन डिएगो (यूसीएसडी) स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं ने एक शोध किया है। इस संबंध में जर्नल इम्‍यूनिटी में रिपोर्ट ऑनलाइन प्रकाशित हुई है। कोरोना संक्रमित चूहों पर दवा का इस्‍तेमाल किया गया, जिन पर पल्‍मोनरी या फेफड़ों में सूजन थी, मेटफॉर्मिन दवा से इनमें फेफड़े के संक्रमण कम करने में मदद मिली है।

शोधकर्ताओं ने एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (एआरडीएस) पर इस्तेमाल किया। इन स्थितियों में फेफड़ों में तरल पदार्थ का रिसाव होता है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो जाता है और आवश्यक अंगों तक ऑक्सीजन कीआपूर्ति सीमित हो जाती है, जिससे कोरोना संक्रमित रोगी को परेशानी होती है। शोध के दौरान ऐसे लक्षण वाले चूहों को मेटफॉर्मिन दी गई, परिणाम स्‍वरूप एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम और उसके लक्षणों में कमी पाई गई है।

हालांकि डॉक्‍टर इस शोध से सहमत नहीं हैं। उनका कहना है कि शोध जानवरों पर किया गया है, यह इंसानों पर कितनी कारगर है, यह पता नहीं है। इसलिए केवल एक शोध के आधार दवा का इस्‍तेमाल नहीं कर सकते हैं।

क्या है मेटफॉर्मिन?

बता दे, शरीर में शुगर की मात्रा बढ़ने पर रोगियों को मेटफॉर्मिन दवा दी जाती है। यह शुगर के सामान्‍य मरीजों की दवा है, जो खून में शुगर की मात्रा कम करने की दवा है। यह टाइप 2 शुगर (Type 2 Sugar) रोगियों के लिए शुरुआती दवा है, जिसके सेवन के साथ डाइट और लाइफ स्‍टाइल में परिवर्तन कर रोगियों को राहत मिल सकती है।

ये भी पढ़े :

# देश में कोरोना वैक्सीन की वजह से 68 साल के बुजुर्ग की हुई थी मौत, सरकार ने की पुष्टि

# स्पाइसी फूड का नाम सुनते ही ललचाता है मन! करना होगा काबू, क्योंकि पैदा होती हैं ये परेशानियां...

# स्किन को हेल्दी रखने के लिए जरूरी है उसकी सफाई, इन आसान घरेलू उपायों से बनेगा काम!

# CGST Recruitment 2021: 81,000 रुपए प्रति माह सैलरी पाने का सुनहरा मौका, 30 जून से पहले करे आवेदन; जानें डिटेल

# मनाली : दिल को लुभाएगी हिल स्टेशन की खूबसूरती, ले सकते हैं साहसिक खेलों का मजा, देखें...

# DPT Recruitment 2021: अगर है ये योग्यता तो यहां है सरकारी नौकरी पाने का मौका, 9 जुलाई से पहले करे आवेदन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com